अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए (DDCA)) ने फिरोजशाह कोटला मैदान का एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर रखने का फैसला किया है. दिल्ली के दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के भी कोटला में स्टैंड हैं लेकिन उन्हें यह सम्मान संन्यास लेने के बाद मिला.