उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चार्टर कंपनी का प्राइवेट प्लैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मंगलवार को धनीपुर हवाई पट्टी (Dhanipur Airstrip) पर यह हादसा हुआ है. इस प्लेन में 6 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में उलझकर विमान जमीन पर क्रैश हो गया (Plane Crash).