प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह विदेश से लौटे और कुछ घंटे बाद ही दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे. वहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उनके निधन पर मौजूद न रहने को लेकर क्षोभ जताया. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. वहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काफी देर तक मौन रहे. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने स्व. अरुण जेटली की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बताया जा रहा है कि अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान कहा था कि वे अपना अहम विदेश दौरा छोड़कर न आएं.