पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को कराची हवाई अड्डे के सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के तीन मार्गों को बंद कर दिया है. साथ ही पाकिस्तान ने नोटिस टु एयरमेन (NOTAM) जारी कर बंदरगाहों को अलर्ट रहने की भी सलाह दी है. भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ऐसे कदम उठा रहा है, लेकिन सीसीए ने इस बात से मना किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान कराची के पास अपने सोनमियानी टेस्ट रेंज से मिसाइल का परीक्षण करने वाला है. यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब पाकिस्तान कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाया है और उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है.