फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, भारत और फ्रांस की मित्रता पूरी तरह से अटूट है. भारत-फ्रांस के संबंध दोस्ती से भी बढ़कर है. जब फ्रांस ने विश्वकप जीता था तो भारत में भी बढ़-चढ़कर जश्न मनाया गया था. हमारी दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं, बल्कि ‘लिबर्टी, इक्वलिटी और फ्रेटरनिटी’ के ठोस आदर्शों पर टिकी है. फ्रांस में एयर इंडिया के दो विमान हादसों में कई भारतीय यात्रियों का निधन हुआ था. इनमें भारत के महानतम वैज्ञानिकों में से एक डा होमी जहांगीर भाभा भी थे. जिन्होंने इस हादसे में अपने प्राण गंवाए, उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं. इस समय पूरा पेरिस राममय हो गया है