मध्य प्रदेश में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. हर रोज किसी अनजान और निर्दोष को पीटे जाने की खबरें सामने आ रही हैं. पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला स्तर के अधिकारी तक चिंतित और परेशान हैं. पिछले दिनों टीकमगढ़ जिले में भी भीड़ ने एक भीखारी महिला को बच्चा चोर समझकर घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसी तरह का वाकया सागर जिले में भी हुआ, जहां एक महिला को बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पीट दिया.