बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से एम्स में भर्ती किया गया है. जेटली को सीएन टॉवर में एडमिट किया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेटली को कार्डिएक की शिकायत होने के चलते AIIMS भर्ती कराया गया है. पिछले काफी समय से जेटली बीमार चल रहे थे. उनका किडनी संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था.