यूपी में बदमाशों का आतंक है. गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने मूवी स्टाइल में कारोबारी को गोली मारी और कैश लूट ले गए. ऑफिस से घर लौट रहे तेल कारोबारी के पास करीब 7 लाख रुपये थे जिसे लूटने के लिए ही कारोबारी के घर के बाहर ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कीं और कैश लूट लिया. घटना के बाद कारोबारियों में गुस्सा है. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों को जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है.