पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों के खात्में को लेकर चंडीगढ़ के निवासियों में बेहद खुशी नजर आ रही है। भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों की मानें तो इस हमले में मसूद अजहर का भाई और साले के मारे जाने की खबर है। वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में बसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. वायुसेना की इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कई ठिकानों को बर्बाद कर दिया