सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद भारत दौरे पर हैं. मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया. बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के शाहजादे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. भारत दौरे से पहले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज पाकिस्तान गए थे. माना जा रहा है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठ सकता है.