अपने अधिकारी को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना तीसरे दिन भी जारी है। वहीं मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई, बता दें धरने पर बैठ कर ही ममता बनर्जी सत्ता के सारे काम पर नजर बनाए हुए हैं। मतता का कहना है कि मोदी सरकार सभी विपक्षियों के खिलाफ झूठी कार्रवाई कर 2019 के लिए अपना रास्ता साफ कर रही है। दूसरी तरफ मोदी सरकार भी ममता पर लगातार सियासी तीर चलाती नजर आ रही है।