दिल्ली के करोल बाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार सुबह आग लग गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत. दमकल विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. होटल की पांच मंजिला इमारत से कम से कम 35 लोग निकाले गए। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए होटल की ऊपरी मंजिल से नीचे कूद गए. दिल्ली दमकल विभाग के मुख्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल से सुबह 4.30 बजे फोन आया जिसके तुरंत बाद दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं.