संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) देर शाम सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा. पीएम मोदी (PM Modi)ने अपने अभिभाषण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के 55 सालों के शासन का जिक्र करते हुए एक के बाद एक वार किए. इंदिया गांधी के शासन काल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने धारा 356 का 50 बार गलत इस्तेमाल किया.