बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रॉबर्ट वाड्रा के हवाले से कांग्रेस पर जमकर निशानेबाजी की है। संबित पात्रा ने कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को नंबर वन का चोर और रॉबर्ड वाड्रा को दूसरे नंबर का चोर बताया है। संबित पात्रा ने वाड्रा पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि पेट्रोलियम और डिफेंस डील से रॉबर्ट को रिश्वत मिली और इसी दलाली के पैसों से रॉबर्ट ने संपत्ति बनाई।