पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने अधिकारी के बचाव में धरने पर बैठी हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने को कहा। मामले को लेकर बीजेपी के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी नेता राकेश सिन्हा का कहना है कि यह ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा तमाचा है। वह लगातार उच्च न्यायालय से तमाचा खाती रहीं हैं। इस बार उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से तमाचा मिला है।