पश्चिम बंगाल में शारदा घोटाले की जांच को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा मचा हुआ है। मामले की सीबीआई जांच को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केंद्र सरकार में टकराव हो रहा है। वहीं अब चिट फंड कंपनियों की धांधली का शिकार हुए पश्चिम बंगाल के सैकड़ों लोग फिर से अपना पैसा वापस मिलने की आस लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि चिट फंड कंपनियों ने उनकी पूरी जिंदगी की कमाई लूट ली है।