हाल ही में पद्म अवॉर्ड्स विजेताओं के नाम की घोषणा की गई. इनमें सिनेमाग जगत के भी कई सितारों ने भी देश का सर्वोच्च सम्मान जीता जिसमें गायक अदनान सामी भी शामिल है. वहीं अब MNS ने अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने का विरोध किया है. MNS ने अदनान सामी को घुसपैठिया करार दिया है.