केंद्र सरकार ने आज 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया. मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री के तौर पर पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट शुक्रवार (1 फरवरी) को पेश किया. अंतरिम बजट में पीयूष गोयल ने वह काम कर दिखाया, जो काम पूर्णकालिक वित्त मंत्री अरुण जेटली पिछले पांच बजटों में नहीं कर पाए. पीयूष गोयल ने मौका मिलते ही सीमांत किसानों को बोनांजा देने की घोषणा की, वहीं मध्यमवर्गीय कर्मचारियों को आयकर में भारी छूट देने का ऐलान किया. पीयूष गोयल ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी साधने की कोशिश की, वहीं ग्रेच्युटी की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख करने का ऐलान भी किया है.