सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने न्यूज स्टेट के साथ खास बातचीत में कहा कि घाटी में 370 हटने के बाद सीमा पार से सीजफायर की घटना बढ़ी हैं. सरहद के उस पार काफी टेरर कैम्प है और घुसपैठ कर तबाही मचाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. जम्मू-कश्मीर और सियाचीन में उन्होंने दो बार दौरे किए. खासतौर पर पूंछ राजौरी का एरिया, जहां सबसे ज्यादा सीज फायर होता है.