जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है. 19 साल के शाजिद फारुख डार को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 26 जनवरी को भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख कारी यासिर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना के अधिकारियों ने बताया कि यासिर पिछले साल पुलवामा हमले में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे.