महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी के नए झंडे का अनावरण किया है. पार्टी का नया झंडा अब भगवा रंग हो गया है. इसके अलावा झंडे में शिवाजी के समय की करेंसी का भी फोटो लगाया गया है. गुरुवार को बाल ठाकरे की जयंती पर महाधिवेशन में नया भगवा झंडा लॉन्च किया. मनसे के नए झंडे में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है.