राज्यों की झांकियों के साथ ही CPWD की बागवानी की झांकी भी नजर आई. जिसका विषय 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक रखा गया. झांकी में स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी का स्मारक, डल झील पर एक 'शिकारा' और मध्य प्रदेश के सांची स्तूप, को दर्शाया गया. पंजाब की पारंपरिक झांकी में नजर आई गुरुद्वारें की खूबसूरत झलक. स्टार्ट अप्स को लेकर भारत के साहस की भी झांकी की झलक दिखाई गई.