कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के कार्य़ालय पहुंचे हैं. वे यहां उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं. उनका आरोप है कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गलत कार्ऱवाई की थी. NHRC के कार्यालय में वे उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्ऱवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं.