नागरिकता कानून के खिलाफ देरभर में तो प्रदर्शन जारी ही है, लेकिन अब केरल विधानसभा में भी कानून के खिलाफ विधानसभा हंगामा देखने को मिला. विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ नारेबाजी की गई. राज्यपाल पहले ये बात कह चुके थे की केरल की सरकार केंद्र सरकार के पारित कानून का विरोध करती है.