चुनावी मौसम में निर्भया जैसे संवेदनशील केस में गंभीर आरोप लगने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है, निर्भया केस में दिल्ली सरकार के अधीन सभी काम हमने घंटों में पूरे कर दिए. इस मामले से संबंधित किसी भी काम में हमने देरी नहीं की. हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. इससे पहले निर्भया के पिता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था- दिल्ली सरकार तब तक सोई रही, जब तक हम लोग नहीं आगे बढ़े. आखिर दिल्ली सरकार ने जेल अथॉरिटी से पहले क्यों नहीं कहा था कि आप फांसी के लिए नोटिस जारी करो. तब तक उन्होंने जेल प्रशासन से कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि यदि इलेक्शन से पहले कोई फैसला नहीं आता है तो इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल होंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने के लिए इस्तेमाल किया.