निर्भया केस के दोषी मुकेश द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका खारिज होने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने पर निर्भया की मां का बयान सामने आया है. निर्भया की मां का कहना है कि याचिका देना फांसी से बचने के लिए डेट बढ़ाने की साजिश है. हमे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. उम्मीद है कोर्ट से दोषियों की याचिका खारिज होगी.