मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है. किसी के रटे रटाए वाक्य बोल देते हो. सीएए क्या है मंच पर आकर जरा उसके बारे में 5 मिनट बोल के दिखा दो. कभी-कभी पढ़ा करो भैया, पढ़ने से फायदा होता है. देश विरोधी नारे, देश विरोधी काम को उत्तर प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.'