दुनिया ने आज हिंदुस्तान के 71वें गणतंत्र दिवस का दमखम देखा. सात दशक पहले भारत एक सशक्त गण राज्य के रुप में सामने आया था. लेकिन 26 जनवरी 1950 को जब देश पहली बार गणतंत्र दिवस मना रहा था तो भारत के एक हिस्से में इसका विरोध हुआ था. आखिर किसने रची थी गणतंत्र दिवस के खिलाफ साजिश. देखें गणतंत्र दिवस पर खास कार्यक्रम.