दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly eletion 2020) के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) आज अपना नामांकन (Nomination) दाखिल नहीं कर पाए. रोड शो में अधिक समय लगने के कारण अब वह मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले वह वाल्मीकि मंदिर भी गए. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. रोड शो के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी की. इस रोड शो के जरिए पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया. वर्तमान में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल विधायक हैं जो लगातार दूसरी बार इस सीट से जीतकर आए हैं.