देशभर में 71वें गणतंत्र दिवस की धूम रही. रायसीना हिल से राजपथ तक विविधता में एकता, शौर्य कौशल, सैन्य दस्तों के साहस, लड़ाकू विमान का दमखम के साथ राज्यों की मनमोहक झांकियों ने देश का मान बढ़ाया. वहीं अटारी बाघा बॉर्डर पर भी गणतंत्र दिवस के मौके पर BSF के जवानों ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया. देखें रिपोर्ट.