साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने में हो रही देरी को लेकर बीजेपी लगातार दिल्ली सरकार पर हमले कर रही है. शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सजा होने में देरी के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरारते हुए हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की वजह से निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने में देरी हो रही है वो इतने पर ही चुप नहीं हुईं उन्होंने दिल्ली सरकार को धिक्कार देते हुए कहा कि ऐसी आम आदमी पार्टी पर धिक्कार है जो निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सजा देने में बाधक बन रही हो. उन्होंने निर्भया की मां के साहस को सलामी दी है.