निर्भया मामले में दोषी पवन गुप्ता की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से अर्जी दाखिल करते रहेंगे तो ये अंतहीन प्रक्रिया हो जाएगी. पवन गुप्ता ने याचिका लगाई थी कि 2012 में वो नाबालिग था और इस आधार पर उसे फांसी नहीं दी जा सकती.