एक जमाने में फिल्मी सितारों के पास उनके फैंस के संदेश खतों के जरिए ही पहुंचते थे. आज हम आपको उस वक्त के पोस्टमैन से मिलवाते है जिन्होंने लंबे अरसे तक शाहरुख खान, सलमान खान के घर चिट्ठी के जरिए फैंस के संदेश उनतक पहुंचाए. आज भी सावंद दादा कई फैंस के ले़टर सेलेब्रिटिज के घर पहुंचाते हैं.