मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार संग साई के दर शिरडी पहुंचे. परिवार संग साई बाबा की विधिव्त पूजा की. पत्नी और बेटे के साथ सचिन तेंदुलकर साईं बाबा की शरण में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. शिरडी की शरण में क्रिकेट के भगवान को देख फैंस उनकी एक झलक लेने के लिए बेकाबू नजर आए. देखें रिपोर्ट.