कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा और लिंगायत धर्मगुरु स्वामी वाचानंद मंच पर ही एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. कैबिनेट विवाद को लेकर दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ बोलने लगे. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने की बात कह डाली. वहीं येदियुरप्पा ने सलाह देने और धमकी नहीं देने के लिए भी कहा.