दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासी गर्मी तेज हो चुकी है. विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे जारी होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. वहीं 2015 के चुनाव में हाशिये पर चली गई कांग्रेस भी इस बार लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है.