जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश हमलावरों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है. जेएनयू हमले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि जेएनयू में रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश चार छात्र संगठन ने की थी. जेएनयू (JNU) में मारपीट करने वाले हमलावर के नाम क्राइम ब्रांच ने कुछ ये बताए- जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आईशी घोष, चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, भास्कर विजय, सुचेता तालुकदार, प्रियरंजन, डोलान सामंता, विकास पटेल.