देश के नए सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन पहुंचे. सियाचिन में शहीद हुए जवानों को नरवणे ने नमन किया और वहां मौजूद जवानों की हौसला अफजाई की. जनरल नरवणे ने कहा, "हम जानते हैं कि यहां काम करने वाले हर जवान को बहुत कठिन परिस्थितियों, दुर्गम इलाकों और मौसम का सामना करना पड़ता है. हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सैनिकों को जो कुछ भी आवश्यक हो, उन्हें उपलब्ध कराया जाए."