मकर संक्रांति के मौके पर राजस्थान के जयपुर में होने वाली पतंगबाजी पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की पतंगबाजी देश-दुनिया में खास पहचान रखता है. इस मौके पर जयपुर के बाजार रंग-बिरंगी पतंगों से सज चुके हैं और लोग इसकी खरीददारी में जुट गए है. पतंग बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही हैं, जयपुर में पतंग विक्रेताओं की अलग ही पहचान है. शहर में पतंगों का होल सेल मार्केट है, जो जयपुर के अलावा बीकानेर, जोधपुर, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर जिलों में पतंगे भेजते हैं.