बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों की हत्या का कोई सबूत नहीं मिली है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है. आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने बताया कि कुछ बच्चों के बयान कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रहने वाली 35 लड़कियों की हत्या हुई है, जांच में गलत पाए गए हैं. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सभी 35 लड़कियां जीवित मिली हैं. हालांकि इस मामले में याचिकाकर्ता ने जांच बंद करने पर आपत्ति जताई है.