निर्भया के दोषियों को मिली फांसी की सजा ने पूरे देश को इंसाफ दिला दिया है. चारों दोषियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सजा सुनाते हुए 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी तय की. कोर्ट के सजा सुनाते ही देश में लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देर जरुर हुई है लेकिन इंसाफ सही है. अगर ये पहले होता तो आगे जितनी भी घटनाएं हुई वो नहीं होती.