दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को चुनाव होगा, वहीं मतों की काउंटिंग 11 फरवरी को होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह चुनाव काम पर होगा. अरविंद केजरीवाल ने पीसी के जरिए कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ने बहुत सारे काम किए हैं. इसलिए यह चुनाव नाम या जुमला पर नहीं, बल्कि काम पर होगा.