राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते दो दिनों से मौसम (Delhi Weather) काफी खराब रहा है. ठंड (Cold) में रह-रह कर हो रही बारिश (Rain in Winter) से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन बुधवार यानी 8 जनवरी के दिन भी दिल्ली में दो से तीन बार बारिश हुई. फिलहाल दिल्ली में फॉग (Fog in Delhi) तो कम हुआ है जिससे विजिबिलिटी बढ़ी है लेकिन ठंड का असर अभी भी कम नहीं है. गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे दिल्ली में 9 डिग्री सेल्सियस का तापमान रिकार्ड किया गया. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के चैल में भी बीते दिन 8 जनवरी 2020 को भारी बर्फबारी हुई है.