2020 का लोगों ने शानदार तरीके से स्वागत किया. सरहद पर भी जवानों ने नए साल को गले लगाकर नए उत्साह के साथ वेलकम किया. LoC पर बीएसएफ के जवान भी नए साल के रंग में रंगे नजर आए. देश के वीर जवानों ने माइनस 20 डिग्री में बॉर्डर पर नाच गानों के साथ समां बांधा. कड़ाके की ठंड में देश के रखवाले नए साल का जोरदार तरीके से जश्न मनाकर अपना मनोरंजन कर रहे है. 10 फीट बर्फ में सरहद पर निगरानी करते हुए देश के जवानों का जोश देखते ही बनता है.