Virat Kohli blushes when Ab de Villiers talks about Anushka Sharma during Live Chat. coronavirus many cricketers are interacting with each other live on social media. so the fans are getting to know new things about their favorite players. AB De Villiers said such a thing on Anushka Sharma that Virat Kohli became blushes during live chat.
कोरोना वायरस के बीच कई क्रिकेट खिलाड़ी एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए लाइव बातचीत कर रहे हैं..जिससे फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में नई-नई चीजें पता चल रही हैं...शुक्रवार को क्रिकेट जगत के दो दिग्गज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी एक-दूसरे से मुखातिब हुए. दोनों ने कई विषयों पर चर्चा की, हालांकि इस दौरान डिविलियर्स ने अनुष्का शर्मा पर ऐसी बात कह दी कि विराट कोहली लाइव चैट के दौरान शर्म से लाल हो गए..
#ViratKohli #AbdeVilliers #AnushkaSharma