Akshaya Tritiya day is considered very auspicious in Hinduism. The festival of Akshaya Tritiya is celebrated on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Vaishakh month. This day is also known as Akha Teej and Akti. The virtue earned on the day of Akshaya Tritiya is never decayed. This day is considered to be very auspicious for manglic works due to the independence. This year, Akshaya Tritiya is falling on 26 April, Sunday. Buying gold on the occasion of Akshaya Tritiya is considered a symbol of auspiciousness. Despite the lockdown, you can wish Akshay Tritiya to your near and dear ones. Send these beautiful messages adorned with the blessings of Lakshmi Mata and share happiness.
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को आखा तीज और अक्ती के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन कमाए गए पुण्य का कभी क्षय नहीं होता है। स्वयंसिद्ध मुहूर्त होने की वजह से यह दिन मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 26 अप्रैल, रविवार के दिन पड़ रहा है। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी करना शुभता का प्रतीक मानते हैं।लॉकडाउन के बावजूद आप अपने करीबियों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं तो दे ही सकते हैं। लक्ष्मी माता के आशीर्वाद से सजे ये खूबसूरत संदेश भेजें और खुशियां बांटें
#AkshayTritiya2020 #AkshayTritiyaMessages