लॉकडाउन के उल्लंघन में अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए 6 अभियुक्त अपनी दुकानों को खोलकर बैठे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि अब तक अमेठी कोतवाली में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 117 अभियुक्तों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा 188,269 270 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा चुकी है।