— 27 अप्रेल को करेंगे संवाद
— दोपहर 1 बजे का है कार्यक्रम
— मंत्री ने मांगे सुझाव
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन से अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान हैं। हालांकि सभी स्कूल कॉलेज अपने स्तर पर आॅनलाइन क्लास चला रहे है। फिर भी विद्यार्थी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' देशभर के विद्यार्थियों और अभिभावकों से सीधे संवाद करेंगे। यह संवाद विद्यार्थियों की मनोदशा, ऑनलाइन पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी और उनकी समस्याएं जानने के लिए किया जा रहा है। जिससे सरकार उसमें सुधार कर सके। मंत्री 27 अप्रेल को दोपहर 1 बजे संवाद करेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विद्यार्थियों और अभिभावकों से वेबिनार द्वारा सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए वह सोमवार दोपहर 1 बजे ट्विटर पर लाइव रहेंगे। इस संवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, वर्तमान स्थिति में अभिभावकों के मने में कई प्रश्न आने स्वाभाविक हैं।
मंत्री इन दिनों बच्चों की पढ़ाई और आगामी सत्र को लेकर अभिभावकों और बच्चों की बात जान सकते हैं। मंत्री ने ट्विट कर कहा कि उन्हें सुझावों का इंतजार रहेगा। महत्वपूर्ण सुझाव #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्विटर
@DrRPNishank
व मंत्रालय के ट्विटर
@HRDMinistry
को टैग/मेंशन करें।