एक और जहां प्रशासन व पुलिस लोगों को कोरोना जैसी महामारी में चल रहे लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने की सलाह दे रही है तो दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चे भी अपने-अपने वीडियो तैयार करके लोगों को घरों में ही सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। रविवार को औरैया के बिधूना कस्बे के निवासी वेदांत गुप्ता का एक वीडियो सुबह से ही काफी चर्चित हो रही है। जिसमें बच्चो द्वारा सभी से बार-बार प्लीज प्लीज कह कर इस लॉक डाउन में घर में रहने की अपील की जा रही है। इसके अलावा वीडियो में उसने यह भी संदेश दिया कि अगर कोई सड़कों पर निकलता है तो उसकी शिकायत थाना व कोतवाली में की जाए। साथ ही अगर किसी को जुखाम, खांसी, बुखार आता है तो तत्काल है चिकित्सक से परामर्श लें और दवा लें। इस 8 वर्षीय वेदांत के इस वीडियो की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। वीडियो के माध्यम से वेदांत ने बताया कि यदि कोई भी लाक डाउन का उल्लंघन करें तो इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी जाए जिससे कि उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाये। मासूम बालक ने अपनी मासूमियत भरी जवान से लोगों को समझाने का प्रयास किया है। वही वेदांत ने यह भी बताया कि यह महामारी बहुत ही भयंकर है इसलिए सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है। 8 वर्षीय मासूम के इस वायरल वीडियो में चारों ओर प्लीज प्लीज की गुहार लगाते हुए समझने की अपील की गई है।