ताखा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलाहार में तेज बारिश की वजह से गांव की सड़कें पूरी तरीके से तालाब में तब्दील हो गई। जिस से निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया है कि सड़क निर्माण के लिए हम लोगों ने प्रशासन से कई बार मांग की है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक हमारे गांव में सड़क का निर्माण नहीं करवाया। जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वह इस सड़क से आए दिन हम लोग गिरकर घायल भी होते हैं।